मेवात (नूह)हरियाणा
हरियाणा चुनाव में गंवाया 20 लाख का ट्रक; पढ़ें कांग्रेस समर्थक की कैसे हो गई बल्ले-बल्ले
नूंह। कांग्रेस व इनेलो प्रत्याशियों की जीत-हार को लेकर लगी शर्त उनके समर्थकों के लिए भी गम और खुशी का कारण बन गई। आफताब की जीत के साथ उनके समर्थक औरंगजेब ने 20 लाख रुपये कीमत वाला ट्रक इनेलो के ताहिर हुसैन समर्थक से जीत लिया।
बताया गया कि कई दिन पहले यह शर्त लगी थी। अब आफताब अहमद के जीत जाने के बाद यह शर्त पूरी की गई। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। विधानसभा चुनाव के दौरान जब चुनाव प्रचार चरम पर था तो कांग्रेस प्रत्याशी आफताब के समर्थक गांव सालाहेड़ी के रहने वाले औरंगजेब व इनेलो प्रत्याशी ताहिर हुसैन के समर्थक गांव सौंख निवासी युसूफ के बीच अपने चहेते प्रत्याशियों की जीत-हार को लेकर शर्त लग गई थी।