टीवी एक्टर योगेश महाजन का 44 की उम्र में निधन, कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत
मुंबई: टीवी इंडस्ट्री में तब मातम छा गया जब एक एक्टर की लाश उसके फ्लैट पर मिली. जब एक्टर सेट पर नहीं पहुंचा तो शो के क्रू मेंबर उसके घर पर पहुंचे. जहां उन्हें एक्टर बेहोशी में पड़ी मिली. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
फ्लैट में बेहोश मिले टीवी एक्टर
शिव शक्ति तप त्याग तांडव के एक्टर योगेश अपने फ्लैट में बेहोशी की हालत में मिले, उन्हें फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनके मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टर्स ने उनकी मौत की पुष्टि की और इसका कारण उन्होंने हार्ट अटैक को बताया. उनका अपॉर्टमेंट शूटिंग सेट के पास ही था और जब वे शूटिंग पर नहीं आए तो क्रू मेंबर्स ने उनके घर जाकर देखा. घर का दरवाजा काफी देर तक ना खोले जाने पर क्रू मेंबर्स दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसे. टीवी एक्टर योगेश महाजन 19 जनवरी को अपने उमरगांव स्थित फ्लैट में मृत पाए गए.
आज हुआ अंतिम संस्कार
कथित तौर पर, उनका अंतिम संस्कार 20 जनवरी, 2025 को प्रगति हाई स्कूल, बोरीवली पश्चिम मुंबई के पास गोरारी-2 श्मशान घाट पर होगा. एक्टर को मुंबईचे शहाणे और संसारची माया जैसी मराठी फिल्मों के लिए जाना जाता है. बता दें योगेश के परिवार में उनकी पत्नी और सात साल का बेटा है. मीडिया से बात करते हुए उनकी को-एक्टर आकांक्षा रावत ने कहा, ‘वह बहुत ही जिंदादिल इंसान थे और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी बहुत अच्छा था. हम एक से भी ज्यादा टाइम से शूट कर रहे हैं. इस समय, हम सभी उनकी मृत्यु से दुखी और सदमें में हैं.