उत्तर प्रदेश

बीएचयू परिसर में एक बार फिर छात्रा से छेड़खानी, दो आरोपित गिरफ्तार

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक बार फिर एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. इसके बाद छात्र और उसके साथी ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड को जानकारी दी. प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने लिखित शिकायत लंका थाने में की. इसके बाद पुलिस दो युवकों को हिरासत में लिया. अब उनसे पूछताछ की जा रही है.

शिकायत मिलने के बाद संजय साहनी और विमलेश साहनी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. यह दोनों लगता थाना अंतर्गत नई बस्ती के रहने वाले हैं. पुलिस एक और युवक की तलाश कर रही है. लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कैंपस में एग्रीकल्चर ग्राउंड के पास लड़की अपने दोस्तों के साथ जा रही थी. तभी बाइक सवार युवकों ने छेड़खानी की. इसके बाद लड़की ने तुरंत प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सूचना दी. प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने इसकी लिखित शिकायत लंका थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने तत्काल दो युवकों को हिरासत में लिया.

30 सितंबर को आईआईटी बीएचयू छात्र के साथ रेप का मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय में काफी हंगामा हुआ था. एक बार फिर विश्वविद्यालय की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. इस पूरे मामले में लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि शिकायत के बाद दोनों आरोपी युवकों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

महिला प्रोफेसर से छेड़खानी: देर शाम एक महिला प्रोफेसर के साथ दो छात्रों ने छेड़खानी की. इसकी शिकायत महिला प्रोफेसर ने चीफ प्रॉक्टर से की. इसके बाद लंका थाने को सूचना दी गयी. इस मामले में बिहार पुलिस के सिपाही बेचन लाल ने बताया कि उनकी गाड़ी में दो छात्र बैठे थे. किसी ने बताया कि वो अस्पताल में दिखा देंगे. बेचन लाल ने कहा कि उसको कैंसर है, इसलिए बीएचयू अस्पताल में दिखाने आया था. दोनों छात्रों ने क्या किया उनको इस बात की जानकारी नहीं है.

Related Articles

Back to top button