उत्तर प्रदेश

रामगोपाल हत्याकांड के दो और आरोपी गिरफ्तार, हत्या-उपद्रव में अब तक 117 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

बहराइच। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा में हिंसा के दौरान हुई हत्या में नामजद दो और आरोपित रविवार को गिरफ्तार कर लिए गए। चार अज्ञात में से अभी भी दो पुलिस पकड़ से दूर हैं।
महसी के महराजगंज में बीते 13 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान पथराव के बाद गोली मारकर रामगोपाल मिश्र की हत्या कर दी गई थी। प्रकरण में छह नामजद और चार अज्ञात सहित 10 लोगों के खिलाफ हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। चार नामजद पहले गिरफ्तार हो चुके थे। ननकऊ व मारूफ की तलाश थी जिन्हें रविवार को पकड़ लिया गया है।
थानाध्यक्ष कमलशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि गिरफ्तार नामजद आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने उपद्रव में अब तक 113 लोगों की गिरफ्तार कर जेल भेजा था। रविवार को भी सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर हरदी थाना के तिवारी पुरवा बहोरिकापुर निवासी सुशील कुमार द्विवेदी व सिपहिया प्यूली के रहने वाले मन्नू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कुल संख्या अब 115 हो गई है।

तीन करोड़ की साइबर ठगी का मास्टर माइंड गिरफ्तार

बहराइच। गिरफ्तारी का खौफ दिखाकर देहरादून में राजपुर के 71 वर्षीय बुजुर्ग अनिल कुमार को 48 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर तीन करोड़ रुपये ठगने वाले शातिर मनोज को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बहराइच से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ शनिवार देर रात गिरफ्तार कर साथ ले गई। एसटीएफ कोतवाली देहात क्षेत्र के मनोज तक सर्विलांस की मदद से पहुंची। आरोपित के विरुद्ध विभिन्न राज्यों में साइबर ठगी की 76 शिकायतें दर्ज हैं। उसके खातों की जांच में छह करोड़ रुपये का संदिग्ध लेन-देन पाया गया है।

देहरादून में एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि राजपुर निवासी वरिष्ठ नागरिक अनिल कुमार ने 22 मई 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि वह आर्किटेक्ट हैं। उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को फेडेक्स कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताया। व्यक्ति ने कहा कि उनका पार्सल मुंबई एयरपोर्ट पर नारकोटिक्स वालों ने पकड़ लिया है। जिसमें पांच-छह पासपोर्ट, नशीला पदार्थ व कुछ अन्य सामान है। बुजुर्ग ने जब कहा कि उनका कोई पार्सल नहीं है तो आरोपित ने कहा कि यह पार्सल आपके नाम से ही है। अब इसके संबंध में जो भी कार्रवाई होगी, वह आप पर ही होगी। कुछ ही देर बाद एक अन्य व्यक्ति ने काल कर खुद को ग्रेटर मुंबई पुलिस का अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके खिलाफ ड्रग ट्रैफिकिंग और मनी लांड्रिंग का केस बनता है।

एसएसपी ने बताया कि इस मामले में साइबर क्राइम थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचक निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला ने घटना में इस्तेमाल बैंक खातों व मोबाइल नंबरों की जांच की। जिसमें मनोज निवासी सिसई हैदर सिलौटा रोड, कोतवाली देहात, बहराइच का नाम सामने आया। साइबर थाने के दारोगा कुलदीप टम्टा व राहुल कापड़ी की देखरेख में दबिश के लिए गई टीम ने शनिवार को आरोपित को बहराइच से गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button