पंचकूला। हरियाणा में आज नई सरकार बनने वाली है। बीजेपी विधायक दल के नेता नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पंचकूला के दशहरा मैदान में कार्यक्रम रखा गया है।
मंच सजकर तैयार है, लेकिन इस समय एक बात जो आकर्षित कर रही है वो ये कि शपथ समारोह में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में हारने वाले प्रत्याशियों के लिए अलग से मंच तैयार करवाया है। इस पर कार्यक्रम में बैठी जनता चुटकी भी ले रही है।
बीजेपी के इन दिग्गजों को मिली करारी हार
- अंबाला शहर: असीम गोयल
- आदमपुर: भव्य बिश्नोई
- गढ़ी-सांपला-किलोई: मंजू हुड्डा
- जुलाना: योगेश बैरागी
- पंचकूला: ज्ञान चंद गुप्ता
हरियाणा विधानसभा चुनाव बीजेपी भले ही बहुमत के साथ जीती हो लेकिन पार्टी में कई दिग्गजों को हार का सामना भी करना पड़ा। ऐसी सीटें जिनसे सभी को उम्मीद थी कि बीजेपी यहां से जीतेगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। आइए जानते हैं इन दिग्गज प्रत्याशियों के बारे में।
असीम गोयल
अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी अपनी बढ़त नहीं बना पाई। पार्टी ने यहां से मौजूदा विधायक असीम गोयल को एक बार फिर उतारा था। असीम का मुकाबला मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी निर्मल सिंह के साथ था। असीम गोयल इस सीट से करीब 11 हजार वोटों से हारे थे।
भव्य बिश्नोई
हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर एक ऐसी सीट थी जहां बीजेपी को जीत की पूरी उम्मीद थी। पार्टी ने भजनलाल बिश्नोई परिवार की गढ़ रही इस सीट से ुउनके पोते और कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई पर दांव लगाया था। हालांकि, उन्हें करारी जीत मिली। यहां कांग्रेस के चंद्रप्रकाश ने 1268 वोटों से जीत हासिल की। भव्य बिश्नोई को 64103 वोट मिले थे।
मंजू हुड्डा
हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ रही गढ़ी-सांपला-किलोई से बीजेपी ने उनके सामने मंजू हुड्डा को उतारा था। हुड्डा ने मंजू को करीब 70 हजार वोटों से शिकस्त दी थी। ये संख्या अपने आप में ही बयां कर रही है कि कांग्रेस यहां से कितनी मजबूत है। साथ ही हुड्डा परिवार की पकड़ गढ़ी-सांपला में कितनी अच्छी है।
योगेश बैरागी
जुलाना सीट पर इस बार पहलवानों के बीच टक्कर देखने को मिली। कांग्रेस ने विनेश फोगाट तो बीजेपी ने योगेश बैरागी को उतारा था। वहीं आप ने कविता दलाल पर दांव खेला था। हालांकि, बाजी विनेश फोगाट ने मारी। योगेश बैरागी 6015स वोटों से हारे। शुरुआती रुझानों में योगेश बैरागी आगे थे। फाइनल राउंड की गिनती तक साफ हो गया और बीजेपी ने यहां से जीत हासिल की।
ज्ञान चंद गुप्ता
पंचकूला सीट से बीजेपी ने पहले की तरह एक बार ज्ञान चंद गुप्ता पर दांव लगाया था। हालांकि, कांग्रेस के चंद्रमोहन बिश्नोई उन्हें करारी शिकस्त दी थी। 2014 और 2019 के चुनाव में ज्ञान चंद गुप्ता ने यहां से जीत हासिल की थी। इस बार चंद्रमोहन ने 1997 वोटों से ज्ञान चंद गुप्ता को हराया है।