उत्तर प्रदेश

चाचा ने 5 वर्षीय भतीजी को बनाया हैवानियत का शिकार, अस्पताल में भर्ती मासूम

श्रावस्ती: यूपी के श्रावस्ती जिले में रिश्ते को शर्मशार करने की घटना सामने आई है. एक चाचा ने अपने सगी 5 साल की भतीजी के साथ दुष्कर्म किया और घर से फरार हो गया. पुलिस ने बच्ची को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार मामला थाना हरदत नगर गिरंट क्षेत्र के गांव का है. 5 साल की बच्ची गांव में ही बने आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गई थी. दोपहर के समय चाचा उसे लाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र गया था. आंगनबाड़ी केंद्र से निकालकर चाचा उसे घर ले जाने के बजाय विद्यालय के पीछे एक बाग में ले गया. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद बच्ची को वहीं छोड़कर भाग गया.

जब काफी देर तक बच्ची घर नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इसी दौरान बच्ची बाग में मिली. उसकी हालत देख परिजन हैरान हो गए. तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अस्पताल भिजवाया और आरोपी की तलाश करने में जुट गई. पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं.

Related Articles

Back to top button