उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

नोएडा में बेरोजगार इंजीनियर ने की आत्महत्या, लिव-इन पार्टनर के तानों से तंग आकर उठाया कदम

नोएडा: उत्तर प्रदेश की हाइटेक सिटी नोएडा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां सहमति से सबंध में रह रही एक युवती की बार-बार ताने से परेशान होकर एक इंजीनियर ने अपनी जान दे दी। युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस खौफनाक घटना को अंजाम देने से पहले मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। खुदकुशी करने वाला युवक पिछले चार वर्षों से एक युवती के साथ सहमति से सम्बन्ध में रह रहा था। वह बी टेक पास था। पढ़ाई के बाद नौकरी न लगने के कारण भी वर्तमान में मानसिक तनाव के दौर से भी गुजर रहा था।

किराये के मकान में रहते थे दोनों

जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में किराये के मकान में लिव-इन में रह रहे इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली। 27 वर्षीय इंजीनियर ने सुसाइड नोट लिख कर अपनी जान दे दी। सुसाइड नोट में युवक ने अपने लिव-इन पार्टनर पर बेरोजगार होने की वजह से बार-बार ताने दिए जाने का आरोप लगाया।

युवती उसे बार-बार कहती है कि बैठे-बैठे खाते हो। इसलिए वह जीवन से हार कर यह कदम उठा रहा है। सुसाइड नोट के मुताबिक मृतक इंजीनियर की पहचान मयंक चंदेल के रूप में हुई है। उसने बेरोजगारी की वजह से मानसिक तनाव में आकर ऐसा खौफनाक कदम उठाया।

पुलिस ने दी जानकारी

थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि पीआरवी पुलिस को शुक्रवार शाम करीब चार बज कर 17 मिनट पर सर्फाबाद गांव में शौर्य बैंक्वेट हॉल के पीछे वाली गली में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति के आत्महत्या करने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची टीम को अमरपाल यादव के मकान में तीसरे तल पर शव फंदे से लटकता हुआ मिला। मृतक की पहचान शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद निवासी मयंक चंदेल के रूप में हुई।

मयंक मकान में प्रीति के साथ पिछले तीन वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। पार्टनर की हरकतों से परेशान होकर तनाव में था। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button