जींदहरियाणा

सियासत के दंगल में भी विनेश विजेता, BJP उम्मीदवार को 6 हजार वोट से किया चित

जुलाना। विनेश फोगाट ने सियासत के दंगल में बाजी मार ली है। उन्होंने जुलाना सीट से जीत दर्ज कर ली है। विनेश फोगाट ने बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन योगेश को 6 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है।

हरियाणा के जुलाना की गिनती वीआईपी सीटों में होती है। यहां से मौजूदा विधायक जेजेपी के अमरजीत ढांडा थे। कांग्रेस ने इस बार ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट को मैदान में उतारा था। वहीं, बीजेपी ने कैप्टन योगेश पर दांव चला था। आम आदमी पार्टी ने रेसलर कविता दुग्गल को टिकट दिया था।

Related Articles

Back to top button