उत्तर प्रदेशबरेली

किया मना बरेली एसडीएम ने ड्यूटी से तो होमगार्ड ने पीया जहरीला पदार्थ, भतीजे ने की डायल 112 और थाने में शिकायत

नवाबगंज। मारपीट के मामले में निलंबित होने के बाद बहाल हुए होमगार्ड को एसडीएम ने ड्यूटी करने से मना किया तो होमगार्ड ने जहरीला पदार्थ पी लिया। हालत बिगड़ने पर उसे कस्बे के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके भतीजे ने पुलिस को मामले की शिकायत की है।

चार महीने पहले तहसीलदार के साथ ड्यूटी पर तैनात इनायतपुर गांव के होमगार्ड वीर बहादुर और रामपाल तहसील कार्यालय के गेट पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। वहां आए चौकीदार वीरेंद्र से उनका विवाद हो गया जिससे गुस्साए दोनों होमगार्ड ने चौकीदार को जमीन पर गिरा कर लात घूसों और रायफल की बटों से खूब पीटा। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ।

Related Articles

Back to top button