दहेज़ में नहीं मिली कार और रुपये तो हैवान पति ने जहर देकर कर दी पत्नी की हत्या
जहांगीराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव जुगसाना कलां में दहेज में आठ लाख रुपये और कार की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की जहर देकर हत्या का मामला सामने आया है। मामले में मृतका के भाई ने आरोपी पति सहित आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर में नामजद आरोपी ससुर को हिरासत में लेकर बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव काजीपुरा निवासी अंकित सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब आठ माह पूर्व उनकी बहन अंशु की शादी जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जुगसाना कलां निवासी मोहन के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही अंशु का पति, ससुर, सास, जेठ, जेठानी और नंदोई दहेज में आठ लाख रुपये और एक कार की मांग कर प्रताड़ित कर रहे थे। आरोपी पति पर उसकी भाभी से अवैध संबंध होने का भी आरोप है। इसका विरोध करने पर आरोपी मृतका के साथ मारपीट भी करता था।
तहरीर में मृतका के भाई ने बताया कि गत सात दिसंबर की सुबह अंशु ने फोन पर ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करने और जहर खिलाने की जानकारी दी थी। सूचना पर पुलिस व परिजन अंशु की ससुराल पहुंचे। लेकिन, उससे पहले ही सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। परिजनों ने अंशु को बुलंदशहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान अंशु की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी एसएसपी देहात रोहित मिश्र ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी ससुर को हिरासत में ले लिया गया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।