हरियाणा
पत्नी ने शराब पीने से रोका तो इकलौते बेटे पर उतारा गुस्सा; हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका
सोनीपत। जिले के सेक्टर-15 में शराब पीने से रोकने पर एक युवक ने अपने इकलौते के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को पास में ही झाड़ियों में फेंक आया। काफी देर तक जब बच्चा घर नहीं लौटा तो उसकी मां को चिंता हुई। बच्चे की तलाश की गई तो उसका शव मिला।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पिता को हिरासत में लिया है। आरोपित उस समय भी शराब के नशे में धुत था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। वहीं, आरोपित के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।