जहांगीराबाद। नवीनगर गांव के निकट एक ई-रिक्शा को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे एक व्यक्ति की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। जबकि, ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया।
अमरोहा जनपद के थाना आदमपुर निवासी 50 वर्षीय नरेंद्र कुमार बुधवार को अपने एक अन्य साथी के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली में भूसा लादकर बुलंदशहर की ओर जा रहे थे। ट्रैक्टर उनका साथी चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब वह लोग गांव नवीनगर के निकट पहुंचे तो सामने की ओर से आ रहे ई-रिक्शा को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें नरेंद्र कुमार सिर के बल गिरे। ज्यादा खून बहने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, रिक्शा चालक जमील अहमद निवासी गांव नवीनगर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, मृतक के परिजनों को भी सूचना दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।