उत्तर प्रदेशकानपुर

कौन हैं एसीपी मोहसिन खान… यौन शोषण के आरोप के बाद पद से हटाए गए, पीएचडी की छात्रा ने की है शिकायत

उत्तर प्रदेश के कानपुर से पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाली खबर सामने आई है. जहां कानपुर के एसीपी के खिलाफ IIT की छात्रा ने रेप करने के आरोप लगाए हैं. जहां शिकायत मिलने के बाद गुरुवार को महिला DCP और ACP जांच करने पहुंचीं. मामले में आरोपी एसीपी से दो घंटे बंद कमरे में पूछताछ की गई. पूछताछ में शिकायत और मामला सही पाया गया. इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. ACP को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है.

कानपुर में तैनात थे एसीपी

दरअसल कानपुर में तैनात साइबर क्राइम के लिए चर्चित कलेक्टरगंज ACP मोहसिन खान आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम एंड क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं. इस दौरान वहां साथ में पढ़ाई कर रही रिसर्च स्कॉलर से नजदीकी बढ़ गई. छात्रा ने आरोप लगाया है कि ACP ने उन्हें प्रेम जाल में फंसाकर रेप भी किया. इसके बाद ACP की शादीशुदा होने के साथ अन्य सच्चाई सामने आई. मामले की शिकायत Acting पुलिस कमिश्नर से की.

आरोपी के खिलाफ FIR के आदेश

मामले की शिकायत कानपुर पुलिस कमिश्नर से की. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने DCP और ACP रैंक की महिला अधिकारियों से मामले की जांच करवाई जिसमें मामला सही पाया गया. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ACP मोहसिन खान को उनके पद से हटा दिया और FIR दर्ज करने का आदेश दे दिया.

Related Articles

Back to top button