उत्तर प्रदेशबरेली

कौन है सलमान खान को धमकी देने वाला तैयब अंसारी, पैसे कमाने के लिए तीन साल पहले छोड़ा था घर

बरेली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी देने वाला तैयब मूल रूप से धौराटांडा के मुढ़िया गांव का रहने वाला है। उसके पिता कपड़े सिलने का काम करते हैं और तैयब कारपेंटर है। वह करीब तीन साल पहले ही गांव से बहार पैसा कमाने निकला था।
स्वजन को इस बारे में कतई अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कुछ कर सकता है। स्वजन को यह तो मालूम था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है मगर क्यों किया यह नहीं मालूम था।

भाेजीपुरा थाना की पुलिस आरोपित के घर पहुंची

नोएडा से तैयब की गिरफ्तारी होने के बाद भोजीपुरा थाने की पुलिस आरोपित के घर पहुंची। घर पर उसकी मां, दादा-दादी और दो बहनें मौजूद थी। उसके पिता नोएडा में ही रहकर सिलाई का काम करते हैं। पुलिस ने जब स्वजन से तैयब के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उन्हें यह पता है कि तैयब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्यों किया? यह नहीं पता।

कक्षा तक पढ़ा है तैयब

पुलिस के अनुसार, स्वजन ने बताया कि तैयब ने कक्षा नौ तक ही पढ़ाई की है। पहले गांव में छोटा-मोटा लकड़ी का काम करता था। तीन साल पहले उसने बाहर जाकर काम करने की बात कही थी। इसके बाद वह यहां से दिल्ली चला गया। वहां पर वह कर्दमपुरी क्षेत्र में रहकर कारपेंटरी करने लगा। बीच-बीच में घर आता-जाता रहता था। करीब चार माह पहले ही उसने दिल्ली से काम छोड़कर नोएडा में अपने चाचा के पास रह रहकर यही काम शुरू किया। क्योंकि उसके चाचा भी कारपेंटर हैं। स्वजन उसकी हरकत के बारे में अभी भी अंजान हैं।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस लोकल स्तर पर भी जांच कर रही है। सिलाई का काम करते हैं। 20 वर्षीय तैयब के स्वजन को जब यह पता चला कि उसने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी तो वह भी हैरत में पड़ गए। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि धमकी का मकसद क्या था और क्या किसी अन्य व्यक्ति ने उसे इस काम के लिए उकसाया था। पुलिस और खुफिया एजेंसियां तैयब अंसारी के स्वजन रिश्तेदार और दोस्तों से पूछताछ कर रहीं हैं।

स्वजन नहीं खोल रहे दरवाजा

गांव में जब उसके घर पर पुलिस पहुंची तो धीरे-धीरे पूरे गांव में चर्चा फैल गई कि तैयब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उसके घर के आस-पास लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी। स्वजन ने दरवाजा बंद कर लिया, और रात तक नहीं खोला। गांव में कुछ लोगों का कहना था कि स्वजन फरार हो गए, जबकि कुछ लोगों का कहना था कि वह घर के भीतर ही हैं।

Related Articles

Back to top button