
फरीदाबाद। बल्लभगढ़ सहित फरीदाबाद जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई। बल्लभगढ़ सीट पर भाजपा से पूर्व मंत्री मूल चंद शर्मा चुनावी मैदान में हैं तो वहीं पर कांग्रेस ने इसी सीट से पराग शर्मा को मैदान में उतारा है।
पराग, मूल चंद शर्मा की पोती लगती हैं। ऐसे में यहां भी मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। नतीजे से पहले प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।