उत्तर प्रदेशमुरादाबाद

किन्नरों ने क्यों किया हंगामा? मुरादाबाद के अस्पताल में, तालिया बजाकर इस बात की लगा रहे गुहार

मुरादाबाद। सिविल लाइन के अगवानपुर में दो दिन पूर्व किन्नर शर्मीली साथियों के साथ साथी की मृत्यु पर अंतिम संस्कार में गए थे। आरोप है अरशद उसके भाई किन्नर मुकीम, किन्नर भूरी व 30 अज्ञात लोगों ने उनकी टीम पर हमला कर दिया था। किन्नरों के गुरु सहित दो किन्नर घायल हो गए थे।

जिला अस्पताल में जमकर किया हंगामा

पुलिस ने किन्नर शर्मीली की तहरीर पर सभी आरोपितों के खिलाफ नामजद व 30 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। सोमवार को किन्नर बड़ी संख्या में पहले थाना सिविल लाइन पहुँचे फिर घायल किन्नर साथियों का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल पहुँचे जहां हंगामा कर तालिया बजाई।

Related Articles

Back to top button