‘इंटरव्यू क्यों नहीं दोगे, CM से फोन कराऊं क्या’, यूट्यूबर ने Sambhal के पुलिस अधिकारी को हड़काया, हुआ गिरफ्तार तो कही ये बात
उत्तर प्रदेश संभल जिले में तैनात सीओ अनुज चौधरी को फोन कॉल पर यूट्यूबर ने धमकी दी है. जानकारी के मुताबिक एक यूट्यूबर मशकूर दादा ने सीओ को इंटरव्यू ना देने की वजह से धमकी देता है. यूट्यूबर ने सीएम योगी आदित्यनाथ और सीनियर अधिकारियों से बात करने को भी कहता है. यूट्यूबर ने खुद का भाजपा का कार्यकर्ता बताते हुए सीओ अनुज चौधरी से बहस की धमकाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है सीओ एवं यूटयूबर की बहस का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मूल रूप से मुजफ्फनगर के बढेडी के रहने वाले अनुज चौधरी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान रहे हैं. दंगल से गोरखपुर हॉस्टल तक का सफर तय कर कुश्ती सीखी. 84 किलोग्राम भार वर्ग में वो 13 साल तक राष्ट्रीय चैंपियन रहे हैं.
सीओ ने यूट्युबर को सिखाया सबक
सीओ अनुज चौधरी अपने कामों को लेकर कई बार वायरल हो चुके हैं. सीओ की बॉडी को देखते ही अपराधियों की रूह कांप जाती है. लेकिन यूट्यूबर ने गलत पंगा ले लिया. हालांकि सीओ ने यूट्यूबर को ऐसा सबक सिखाया कि वो रो-रोकर माफी मांगने लगा, लेकिन उसे जेल सीओ को धमकी देने और बदसलूकी करने की वजह से जेल जाना पड़ा.
अनु चौधरी जब रामपुर के सीओ थे तब आजम खान के साथ बहस का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. लेकिन अब आजम खान नहीं बल्कि एक यूट्यूबर उनसे टकरा गया और धमकी देने के साथ ही बहस करने लगा. सीओ से बहस करने के कारण उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
इंटरव्यू देने का बना रहा था दबाव
वायरल ऑडियो में संभल सीओ अनुज चौधरी एवं यूट्यूबर मशकूर रजा जैदी के बीच बहस हुई बहस को सुना जा सकता है. यूट्यूबर खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए सीओ से इंटरव्यू देने का दबाब बना रहा है. सीएम, डीजीपी से कहलवाने का दाबा कर रहा है. वहीं इस दौरान तीखी बहस होती है. हालांकि बाद में यूट्यूबर माफी मांग लेता है. वहीं घटना के बाद पुलिस ने यूट्यूबर को शांतिभंग करने के मामले में गिरफ्तार कर लेती है.