उत्तर प्रदेश

यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में फेल, फर्जी एडमिट कार्ड बनवा फ‍िजिकल टेस्‍ट में सेंध लगाने आई महिला गिरफ्तार

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करने की कोशिश करने वाली एक महिला अभ्यर्थी को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि शनिवार को पुलिस लाइंस भिनगा में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान फिजिकल टेस्ट और दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा था. जिसमें बहराइच के रहने वाली रिचा सिंह का प्रवेश पत्र जांच के दौरान फर्जी निकला. रुचि दूसरे की जगह फिजिकल टेस्ट देने पहुंची थी.

एसपी ने बताया कि जांच में यह भी खुलासा हुआ कि महिला अभ्यर्थी परीक्षा में फेल हो गई थी. इसके बावजूद उसने “स्वीट स्नैप” एप के माध्यम से अपने प्रवेश पत्र को एडिट कर उत्तीर्ण अभ्यर्थी का अनुक्रमांक जोड़कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए. इस मामले में प्रभारी पुलिस परीक्षा भर्ती बोर्ड श्रावस्ती निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह द्वारा महिला के टैबलेट और प्रपत्रों को कब्जे में लेकर थाना कोतवाली भिनगा में मुकदमा दर्ज कराया गया. एएसपी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि रिचा सिंह को रोडवेज बस स्टेशन भिनगा से शनिवार को प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह, निरीक्षक अपराध संतोष कुमार यादव और महिला कांस्टेबल अन्नपूर्ण ने गिरफ्तार कर लिया है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अभ्‍यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण 26 दिसंबर से हो रहा है. यह प्रक्रिया 3 फरवरी तक चलेगी. लिखित परीक्षा में कुल 174292 अभ्‍यर्थी पास हुए थे, जिनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और फ‍िजिकल टेस्‍ट (PST) हो रहा है. इसके लिए हर जिले की पुलिस लाइन में केंद्र बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button