उत्तर प्रदेश

कांशीराम कॉलोनी के कमरे में खून से लथपथ मिली महिला

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है. यहां सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने पुरानी पुलिस लाइन स्थित कांशीराम कालोनी में रहने वाली एक महिला पर जालनेवा हमला किया. बदमाशों ने महिला के शरीर से कपड़े नोंच लिए और मारपीट कर अधमरा कर दिया. सुबह दिन निकलने पर मामले की जानकारी पास पड़ोस के लोगों को हुई. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के लिए रैफर कर दिया है.

यह वारदात कांशीराम कालोनी के ब्लाक नंबर तीन के कालोनी नंबर 43 की है. महिला की पहचान प्रीति पत्नी अशोक कुमार के रूप में हुई है. कुछ समय पहले तक यह महिला अपने पति व ससुर के साथ रहती थी, लेकिन दोनों की मौत के बाद यह महिला एक नरेश नामक युवक के साथ रहने लगी. पुलिस के मुताबिक खून से लथपथ महिला अपने घर में मरणासन्न हालत में मिली थी. बदमाशों ने इस महिला की एक आंख के नीचे किसी धारदार हथियार से वार किया है. इससे महिला की एक आंख और कई दांत टूट गए हैं.

चार हो सकती है आरोपियों की संख्या

प्राथमिक उपचार के दौरान महिला को थोड़ी देर के लिए होश भी आया था, लेकिन वह कुछ बता पाने में असमर्थ थी. पुलिस के मुताबिक महिला के कमरे में चाय के चार कप रखे हुए थे. ऐसे में आशंका है कि आरोपियों की संख्या चार हो सकती है और बहुत संभव है कि यह चारो आरोपी महिला के जानने वाले हों. मौका स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि चाय पीने के दौरान ही इनके बीच झगड़ा हुआ होगा. पुलिस के मुताबिक खून से लथपथ इस महिला के भी मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी.

नरेश की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं, महिला की जो हालत थी, उससे लगता है कि बदमाश उसे मरा हुआ जानकर ही छोड़े होंगे. पुलिस के मुताबिक महिला के ससुर ने कालोनी में ही रहने वाले नरेश को अपना मुंह बोला बेटा माना था और अपनी संपत्ति भी उसी के नाम कर दी थी. महिला के पति और ससुर के मरने के बाद नरेश भी महिला के ही साथ रहता था. हालांकि वारदात के बाद से ही नरेश गायब है और उसका फोन भी बंद है. पुलिस के मुताबिक इस मामले की जांच में नरेश अहम कड़ी हो सकता है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button