हनीट्रैप गैंग की महिला गिरफ्तार; अश्लील वीडियो से कर रही थी ब्लैकमेल, मांगे थे 5 लाख रुपये
बरेली पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह के मास्टरमाइंड महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मास्टरमाइंड गंभीर आरोपों से जुड़े पांच आपराधिक मामलों में आरोपी है और अमीर लोगों को निशाना बनाती थी. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
बरेली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) मानुष पारीक ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर विशारतगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी ममता दिवाकर उर्फ मधु को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
यह गिरफ्तारी 3 अप्रैल को सुभनेश कुमार द्वारा नवाबगंज थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद हुई है. अपनी शिकायत में कुमार ने आरोप लगाया कि ममता ने अपने साथियों रीना उर्फ शीतल, माधुरी, सत्यवीर और तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर उसे नशीला पदार्थ पिलाया. इसके बाद अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किया. फिर 5 लाख रुपये न देने पर उसे सार्वजनिक करने की धमकी दी.
एएसपी पारीक के अनुसार कुमार ने ममता को गिरोह की सरगना बताते हुए कहा कि ममता और उसके साथी अमीर व्यक्तियों को निशाना बनाते हैं, उन्हें फंसाते हैं और ब्लैकमेल के जरिए पैसे ऐंठते हैं.
2022 के एक अन्य मामले में ममता पर सुभाषनगर में एक डॉक्टर अमरेंद्र सिंह चौहान से जुड़े इसी तरह के अपराध का आरोप लगाया गया था. पारीक ने कहा कि गिरोह ने कथित तौर पर डॉ. चौहान का एक आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किया और 25 लाख रुपये मांगे, जिसका कुछ हिस्सा आरोपियों को दिया गया. वहीं, जब बाकी का भुगतान नहीं हुआ तो डॉक्टर पर दबाव बनाया गया. जिसके बाद डॉक्टर आत्महत्या को मजबूर हो गया.
ममता के आपराधिक पैटर्न पर प्रकाश डालते हुए पारीक ने कहा कि वह एक अपराधी है जो अमीर व्यक्तियों को फंसाने और उनसे जबरन वसूली करने के लिए अन्य साथियों के साथ मिलकर काम करती है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद ममता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.