देश

शक्तिकांत दास के पोस्ट, लिखा- आज छोड़ दूंगा पद, पीएम मोदी समेत कइयों को कहा थैंक्यू

भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI के गवर्नर के रूप में छह साल तक सेवाएं देने के बाद आज मंगलवार को शक्तिकांत दास रिटायर हो रहे हैं. उनका कार्यकाल शानदार रहा है और उनके नेतृत्व में देश कई चुनौतियों और संकटों से बड़ी सूझबूझ के साथ बाहर निकला है. फिर कोरोना के काल में महंगाई का कोहराम हो या फिर अन्य स्थितियां. अपने कार्यकाल के समाप्त होने पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब एक्स) पर एक के बाद एक 5 पोस्ट शेयर किए हैं. इनमें उन्होंने PM Narendra Modi से लेकर लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और पूरी आरबीआई टीम को थैंक्यू बोला है.

12 दिसंबर 2018 को संभाला था पद

सबसे पहले बात कर लेते हैं शक्तिकांत दास के कार्यकाल के बारे में, तो बता दें कि पूर्व RBI Governor उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफे के बाद शक्तिकांत दास ने 12 दिसंबर 2028 को ये जिम्मेदारी संभाली थी. एक साल के एक्सटेंशन के बाद कुल मिलाकर, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास का छह साल का कार्यकाल आज मंगलवार को समाप्त हो रहा है, जो सफल रहा. उन्होंने भारतीय फाइनेंशियल सिस्टम को कई चुनौतियों और संकटों से निकाला है.

इन चुनौतियों का डटकर किया सामना

दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से मास्टर डिग्री हासिल करने वाले शक्तिकांत दास वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग और आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव भी रह चुके हैं. वहीं RBI के गवर्नर के रूप में उन्होंने भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए सबसे अस्थिर अवधि में से अच्छे से नेतृत्व किया, जब कोरोना महामारी और यूक्रेन-रूस और इजरायल-हमास युद्धों ने देश की वित्तीय स्थिरता को कमजोर करने का काम किया था. उन्होंने कोविड के दौरान और उसके बाद देश में महंगाई की समस्या को काबू में करने की दिशा में उल्लेखनीय काम किया है.

सोशल मीडिया पोस्ट में क्या कहा?  

मंगलवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शक्तिकांत दास ने एक के बाद एक पांच पोस्ट किए, इनमें पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘आज में RBI गवर्नर के रूप में पद छोड़ दूंगा. आप सभी का समर्थन और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.’

अपनी दूसरी पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया और लिखा, ‘PM Narendra Modi का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने मुझे RBI गवर्नर के रूप में देश की सेवा करने का अवसर दिया और उनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए थैंक्यू. उनके विचारों और सोच से बहुत लाभ हुआ.’ अगला ट्वीट वित्त मंत्री को लेकर है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘FM Nirmala Sitharaman को उनके निरंतर समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद. राजकोषीय-मौद्रिक समन्वय अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर था और पिछले छह वर्षों के दौरान कई चुनौतियों से निपटने में हमारी मदद की.’

‘कठिन दौर को सफलता से पार किया…’

उन्होंने अपने अन्य पोस्ट में RBI की पूरी टीम को थैंक्यू बोलते हुए कहा कि हमने एक साथ मिलकर, अभूतपूर्व वैश्विक झटकों के असाधारण कठिन दौर को सफलतापूर्वक पार किया. रिजर्व बैंक विश्वास और विश्वसनीयता की संस्था के रूप में और भी ऊंचा उठे, आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं वित्तीय क्षेत्र और अर्थव्यवस्था में सभी हितधारकों; विशेषज्ञों और अर्थशास्त्रियों, कृषि, सहकारी और सेवा क्षेत्रों के संगठनों को उनके इनपुट और नीति सुझावों के लिए धन्यवाद देता हूं.

अब संजय मल्होत्रा संभालेंगे जिम्मेदारी

शक्तिकांत दास के बाद अब आरबीआई गवर्नर का पद राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा (Revenue Secretary Sanjay Malhotra) संभालेंगे. उन्हें आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है. संजय मल्होत्रा RBI के 26वें गवर्नर होंगे. वे 1990 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं. नवंबर 2020 में आरईसी के चेयरमैन और एमडी बने थे. इससे पहले वो ऊर्जा मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर तैनात थे. साल 2022 में डिपाटर्मेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (DFS) के सचिव संजय मल्होत्रा को केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक (RBI) के डायरेक्टर के रूप में नामांकित किया था.

Related Articles

Back to top button