उत्तर प्रदेशबुलंदशहर
इशक में युवक युवती लगाई फांसी, शादी से मना करने पर उठाया बड़ा कदम
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी दो युवक व युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अपने परिजनों से शादी के लिए बात कर रहे थे। दोनों पक्ष के परिजनों द्वारा शादी न कराने का दबाव पड़ने से नाराज हो गए। रविवार देर शाम युवती ने अपने बाग व युवक ने अपने घर में पंखे से फंदे से लटककर आत्महत्या की कोशिश की।
फांसी लगाने की सूचना पर दोनो स्थानों पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को फंदे से नीचे उतरा। काफी समय लटका होने के कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, युवक की हालत गंभीर देख परिजन स्याना निजी अस्पताल ले गए। जहां, स्थिति नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार युवक की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। वहीं, युवती के परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।