उत्तर प्रदेशबुलंदशहर

खुर्जा में ईंटों से पीट-पीटकर युवक की हत्या, लहूलुहान मिला शव

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की खुर्जा कोतवाली इलाके के पुरानी तहसील रोड स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम में मंगलवार रात ईंट से पीट-पीट कर युवक की हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह आसपास के लोगों ने लहूलुहान शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव के पास ईंट भी बरामद की।

सराय मुर्तुजा खां मोहल्ला निवासी राजेश ने बताया कि उनका बेटा रजत उर्फ गद्दी (26) मजदूरी करता था। वह रोजाना महर्षि वाल्मीकि आश्रम में जाता था। वहां पर वह सफाई भी करता था। जिसके बाद आश्रम में सोता था।

मंगलवार को भी रोजाना की तरह वह आश्रम में गया था। इसी दौरान उसकी कुछ लोगों ने ईंटों से सिर पर हमला कर हत्या कर दी। सुबह लोगों ने शव को देखा। जिसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचित किया।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। कोतवाली खुर्जा नगर में तैनात प्रशिक्षु सीओ प्रखर पांडे ने बताया कि युवक की सिर पर प्रहार कर हत्या की गई है। जांच की जा रही है। अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button