उत्तर प्रदेशबुलंदशहर

रानीवाला चौराहे पर बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राॅली ने मारी टक्कर, एक की मौत

अहमदगढ़। थाना क्षेत्र में डिबाई-शिकारपुर मार्ग पर स्थित गांव रानीवाला चौराहे पर बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राॅली ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार चल रहा है। हालांकि, मामले में अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।

जनपद बदायूं के थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी विकास, अपने साथी बिल्सी क्षेत्र के गांव रिसौली निवासी अजय कुमार और थाना कादर चौक क्षेत्र के गांव गैरोलिया निवासी अमरपाल के साथ बाइक पर सवार होकर शनिवार को दिल्ली जा रहे थे। जब वह तीनों हाईवे पर क्षेत्र के गांव रानीवाला के चौराहे के निकट पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राॅली ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें वह तीनों गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गए। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके पर ही ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां, चिकित्सकों ने घायल विकास को मृत घोषित कर दिया। जबकि, अन्य दोनों युवकों का उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में अभी परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button