उत्तर प्रदेशबुलंदशहर

खुर्जा क्षेत्र में युवक को किया निर्वस्त्र, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

खुर्जा। क्षेत्र में रहने वाले युवक की पिटाई कर उसको निर्वस्त्र करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। चार दिन पहले वीडियो वायरल होने के बाद बदनामी के डर से पीड़ित युवक लापता हो गया है।

छतारी थाना क्षेत्र निवाली किसान ने बताया कि करीब दो माह पहले उनका बेटा खुर्जा में रहने वाली अपनी बहन के यहां आ गया था। यहीं पर अपनी बहन का मकान बनवाने में मदद कर रहा था। आरोप है कि बहन की ससुराल में रहने वाले कुछ युवक बार-बार पीड़ित के बेटे को गांव से भगाने की धमकी देते रहते थे। आरोप है कि चार दिन पहले आरोपियों ने अपने साथियों संग मिलकर पीड़ित के बेटे को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। इसके बाद उसको निर्वस्त्र करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद से ही पीड़ित युवक लापता है।

सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार आरोपी अंश, कलुआ व अनुज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें अंश समेत तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button