उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर
सूचना पर नोएडा के गांव पहुंची ASI की टीम, जेसीबी की खुदाई में निकला खजाना, लूटपाट कर झोले भर ले गए लोग
ग्रेटर नोएडा। मिट्टी में खुदाई के दौरान भारी मात्रा में सफेद धातु के सिक्के और गहने मिलने की सूचना पर बुधवार को पुरातत्व विभाग की टीम दनकौर के राजपुर कला गांव पहुंची।
विभाग की टीम ग्रामीणों से सफेद धातु के महज 44 सिक्के ही जब्त कर पाई जबकि गांव में चर्चा थी कि मिट्टी के नीचे से करीब 18 से 20 किलो वजन के सिक्के व गहने मिले हैं।